संवाददाता भीलवाड़ा। गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति की ओर से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम विहिप प्रखड़ अध्यक्ष राजकुमार नायक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया बजरंग दल प्रखंड संयोजक दीपक गौड़ ने बताया कि 1980 पंजीकृत गौशालाओं की सहायता मिल रही है व 1520 गौशाला में वर्जित हैं इसलिए संशोधन को निरस्त कर पूर्व में जारी प्रावधान को ही लागू रखा जाए अगर इसे निरस्त नहीं किया गया तो विहिप बजरंग सहित समस्त हिंदू संगठन उग्र आंदोलन करेंगे।मुख्य रूप से उपस्थित बजरंग व्यायाम शाला गुरुदेव खेमचन्द यादव , विहिप प्रखड़ मंत्री उमेश शर्मा , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शांतिलाल जोशी , श्री राम गो शाला व्यवस्थापक यशवंत पुगलिया , बजरंग व्यायाम प्रमुख अर्जुन नायक ,अनिल कुमार खटीक , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी , वार्ड पंच रवि अहीर , कमल नायक , अरविंद लक्षकार , कमलेश नायक , करण मेहरा बंटी राठौर , सत्यनारायण माली , बबलू गौड़ दिनेश मेहर, भवर सिंह , चंद्रदीप सिंह कानावत आदि कार्यकता उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।