हनुमानगढ़। गांव पीरकामडीया के ग्रामीणों ने जंक्शन जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को गांव में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को बताया कि ग्राम पीरकागड़िया के वार्ड नं. 02 में उदयपाल पुत्र रामचन्द्र द्वारा मुख्य डाकघर पर सी.सी. ब्लॉक उखाड़ कर कुई टॉयलेट का निर्माण कर लिया है। जिससे सरकारी सम्पति को क्षति पहुंचाने के साथ-साथ भविष्य में कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती है। इस सन्बन्ध में ग्राम वासियों ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दिये परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि अतिक्रमणकारी उदयपाल राजनैतिक तौर पर सुर्दढ़ व्यक्ति है। इसी अवैध निर्माण के साथ पेयजल पाईप लाईन है, जिससे पुरे क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध होता है। पाईप लाईन इस टायलेट के अन्दर आती है। जिससे अपशिष्ट उक्त पेयजल में मिल सकते है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त निर्माण को हटाकर कर पूर्व स्थिति बनाने की मांग की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।