अन्तराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह को राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर बनाने बाबत ज्ञापन सौंपा

732

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद व अम्बेडकर नवयुवक संघ के बैनर तले समस्त कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर संघ के अध्यक्ष नारायण नायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को अन्तराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर श्रीमती प्रिया सिंह मेघवाल को प्रोत्साहित करने एवं राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर बनाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के बीकानेर जिले की श्रीमती प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड में आयोजित 39वीं बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर राजस्थान का ही नहीं पूरे भारत का नाम रोशन किया है। श्रीमती प्रिया मेघवाल राजस्थान में बॉडी बिल्डर महिला का खिताब अपने नाम करने वाली पहली महिला बॉडी बिल्डर है।

श्रीमती प्रिया सिंह मेघवाल को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार राशि एवं राजस्थान राज्य के ब्राण्ड एम्बेसडर बनाये जाने एवं पुलिस विभाग में उच्च पद पर लगाने एवं अन्य समस्त सुविधाएँ जो एक अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी को देय होती है, की घोषणा करने का श्रम कर अनुग्रहित करावें व अनुसूचित जाति व जनजाति के खिलाड़ियों द्वारा गोल्ड मेडल व अन्य मेडल जीत कर राजस्थान व भारत का नाम रोशन किया जाता है, उन खिलाड़ियों को भी राजस्थान सरकार व भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने हेतु सम्मान किया जायें। ऐसे खिलाड़ी आर्थिक स्थिति से कमजोर होते है, जो अपनी मेहनत व लगन से तथा स्वयं के खर्चे से ऐसे मुकाम पर पहुंचते है तथा देश का नाम रोशन करते है, उनको पुरी आर्थिक सहायता प्रदान की जायें तथा भेदभाव नीति बंद की जायें।

श्रीमान् जी इसके अलावा जिन चार खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते जिसमें प्रिया सिंह मेघवाल गोल्ड मेडल, थाईलैंड निवासी राजस्थान, समर नायक, तीरंदाजी में स्वर्ण पदक 2022 चौम्पियनशीप, राजस्थान, कुक्कू सिंह वाल्मिकी, बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक, हरियाणा, सिमरण धानका, मुक्का बॉक्सिंग चौम्पियनशीप विजेता सहित राजस्थान सहित पूरे देश के समस्त खिलाड़ियों को उचित सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जावे।  इस मौके पर अध्यक्ष नारायण नायक, वरिष्ठ सदस्य हेमचंद मांडिया, मान सिंह जाटव, सतीश खन्ना, जसविन्द्र धालीवाल, मनसुख बंगा, पूर्ण सिंह मांडिया, सुमेर सिंह, रामप्रताप भरनावा, राजकुमार मेहरड़ा, राकेश मेहरड़ा, प्रवीण बरोड़ सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।