विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा

117

हनुमानगढ़। आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर पूरे राजस्थान में आगार स्तर पर सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए जंक्शन रोडवेज बस डिपो पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, प्रमुख शासन सचिव, प्रबंध निदेशक के नाम मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त एसोसिएशन के अध्यक्ष देवदत्त स्वामी, सचिव केहर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूरा सिंह, संयोजक महावीर जोशी, इटक अध्यक्ष ताराचंद, गुरदास सिंह, बलविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, दयाशंकर, मनीराम, कुलदीप सिंह सिरसा, रामकुमार कामरेड व अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।