सफाई कर्मचारी पद की सीधी भर्ती हेतु ज्ञापन सौंपा

0
149

हनुमानगढ़। राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलक्टर हनुमानगढ़ को नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी पद की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 01/2023 में संशोधन करने हेतु जिलाध्यक्ष सुरेश सारस्वत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मंागों में दिनांक 01.01 2024 को न्यूनारम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता रखी गई है। जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर इस भर्ती में आवेदन करेगा वो अनुभव प्रमाण-पत्र कहां से लायेगा यदि लायेगा तो उसके माता-पिता व अनुभव प्रमाण पत्र देने वाली संस्था दोनों अपराधी कहलाएंगे क्योंकि वह 18 वर्ष पूर्व बाल श्रमिक कहलाएगा, वाल्मीकी समाज को जन्मजात सफाई कार्य का अनुभव है.

अतः वाल्मीकी समाज से अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त की जाये,  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बड़ी जटिल है क्योंकि इससे आरपीसी के मुताबिक एसआई जनाधार की अनिवार्यता रखी गई है जो कि अशिक्षित बाल्मीकि समाज के लिए असुविधाजनक है इससे वाल्मीकी समाज असंतुष्ट है। अतः ऑफलाइन आवेदन लिया जाये व जन आधार की अनिवार्यता समाप्त की जाए, वाल्मीकि समाज को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। क्योंकि आरक्षण पद्धति से सभी के द्वारा आवेदन किया जाएगा जो कि वाल्मीकि समाज के लिये ऊंट के मुंह में जीरो के बराबर होगी अन्य वर्ग के लोग सफाई कर्मचारी भर्ती 2014 व 2018 की तरह ऑफिस में बैठ जाएंगे जिससे वाल्मीकि समाज का शोषण होगा।इस मौके पर सुरेश सारस्वत, मनीराम वाल्मीकि, गुलजारी लाल भाटी, पारितोष सारस्वत, संदीप कुमार, शेर सिंह, ओमप्रकाश पुजारी, प्रमोद कुमार व अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।