संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र ढिकोला,लसाडिया, बीलिया, अरनिया घोड़ा,सहित सम्पूर्ण क्षेत्र से आए किसानों ने बिजली कटौती से परेशान होकर सहायक अभियंता का घेराव कर रात्रि में हो रही बिजली कटौती को समाप्त करने की मांग की और ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सुनीता यादव को ज्ञापन देकर उड़द, मूंग की फसल पीलिया रोग एवं अतिवृष्टि के कारण खराब हो गई है ।खराबे की गिरदावरी कर मुआवजा दिलाने तथा संपूर्ण तहसील क्षेत्र में गायो में फैले लम्पि रोग का घर-घर सर्वे कराकर गायों का इलाज करने की मांग की एवं अघोषित बिजली कटौती को बहाल करने की मांग करते हुए अरनिया रासा में बिजली कटौती की रात में एक परिवार के घर जहरीला सांप अंदर आने से और अंधेरा होने से नहीं दिखने पर सांप ने एक बच्चे को काट लिया जिससे नाबालिक बच्चे की मौत हो गई समस्या का निदान नहीं होने पर किसानो एंव ग्रामवासी द्वारा उग्रआंदोलन की चेतावनी दी गई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।