नेशनल हाईवे पर पुलिया को सही करने ओर सर्विस लाइन बनाने को लेकर दिया जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

0
241

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांसल के समीप निकल रहे नेशनल हाईवे 79 पर पुलिया के अंदर कीचड़ और बरसात का पानी जमा होने की वजह से वहां से लोगों का और पशुओं का निकलना भी दूभर हो रहा है जिसके चलते कहीं बाहर पशु अपनी जान गवा चुके हैं और कई हादसे हो चुके हैं वहां पर अस्थाई कट भी बना हुआ है जिसकी वजह से लोगों को आए दिन अपनी जान का खतरा बना रहता है गांव के पूर्व सरपंच राधेश्याम बलाई का कहना है कि जब नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ तब यह फोर लाइन था तब पुलिया का निर्माण हुआ ताकि लोगों का पुलिया के नीचे से होकर आना जाना बना रहे और कोई हादसा नहीं हो उसके बावजूद सिक्स लाइन बनने के बावजूद इस पुलिया को सही नहीं किया गया जिसके चलते कहीं हादसे हो चुके हैं और पुलिया का निर्माण सही नहीं कराने से गांव का गंदा पानी और बरसात का पानी पुलिया के अंदर जमा हो गया है जिसके चलते पशु भी नहीं निकल पाते हैं और हाल ही में कहीं पशु अपनी जान भी गंवा चुके हैं और बरसात के पानी से पास ही बने सरकारी कुएं में जिससे कि गांव में पीने के लिए पानी की व्यवस्था पंचायत द्वारा कर रखी है परंतु पुलिया से गंदा पानी उस कुएं में जा रहा जिससे ग्राम में महामारी फैलने का खतरा भी पैदा हो सकता है और नेशनल हाईवे के अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा वहां पर सर्विस लाइन नहीं बनाने से भी कई हादसे हो रहे हैं क्योंकि गांव के अधिकांश खेत हाईवे के उस तरफ हैं और श्मशान घाट भी उधर ही हैं और नरेगा में जाने वाले मजदूर भी वहीं से होकर निकलते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसके लिए अधिकारी और नेशनल हाईवे के कर्मचारी जिम्मेदार होंगे क्योंकि कहीं बाहर लिखित में देने के बावजूद और कलेक्टर को देने के बावजूद भी यह समस्या हल नहीं हो पा रहे हैं जिसके चलते लोगों में अपनी जान जाने का डर बना रहता है इस समस्या को तुरंत प्रभाव से हल करवाकर लोगों को राहत पहुंचाएं ताकि लोग अपनी जान को ओर पशुओं को बचा सके अगर समय रहते इस समस्या को हल नहीं किया गया तो किसी भी हादसे के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारी और ठेकेदार जिम्मेदार होंगे और ज्ञापन देते समय गांव के कई लोग और महिलाएं मौजूद थी वहां पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि अगर समस्या को हल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।