नए राशन कार्ड बनाने के लिए उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

0
229

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा शहर सहित संपूर्ण क्षेत्र में नए राशन कार्ड बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह को पार्षद स्वराज सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सोंपा।शाहपुरा शहर में व ग्रामीण क्षेत्र मे नए राशन कार्ड बनाने की मांग की पार्षद थोड़ा सिंह ने बताया कि शहर में 25 वार्ड की जगह परिसीमन के कारण 35 वार्ड हो गए हैं जिससे आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना व अन्य योजनाओं में राज्य सरकार व नगरपालिका नए राशन छापने की प्रतिक्रिया को लेकर बार-बार पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं लेकिन उन पर किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं हो पा रही है परिवार में भी बढ़ोतरी होने के कारण अलग राशन कार्ड बनाने के लिए भी आमजन परेशान है सहित खाद्य सुरक्षा योजना में भी कोविड-19 के कारण आम जनता को राशन सामग्री पहुंचे और बेरोजगारी के इस दौर में लोगों को खाद्य सामग्री मिल सके ऐसी मांग मुख्यमंत्री से की गई है
ज्ञापन देते समय जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत पार्षद स्वराज सिंह युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर पूर्व पार्षद दीपक पारीक सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।