फुलिया कला क्षेत्र में उड़द की फसल में खराबी को लेकर कृषि मंत्री को दिया ज्ञापन

551

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के फूलिया कला उपखंड सहित समूचे क्षेत्र में उड़द की फसल में हुए खराबे को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाकात कर गिरदावरी कराने की मांग की है।जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल व्यास की अगुवाई में कांग्रेस के पदाधिकारी जयपुर पहुंचे और वहां कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि उड़द की समूची फसल वर्तमान में खराब हो चुकी है। खराबे का आकलन करने के लिए राज्य सरकार को तुरंत गिरदावरी कराने के निर्देश जारी करने चाहिए। इन कांग्रेस नेताओं ने कृषि मंत्री को खराबे के वीडियो भी दिखाएं और कहा कि उड़द के साथ मूंग की फसल में भी विभिन्न प्रकार के रोग लगने से खराबा बहुत ज्यादा है। कृषि मंत्री ने विभागीय स्तर पर इस संबंध में समुचित कार्यवाही करा कर काश्तकारों को लाभान्वित करने का आश्वासन दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।