महाविद्यालय के गेट पर बसों के ठहराव हेतु ज्ञापन दिया

0
151

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय के गेट पर काफ़ी समय से रोडवेज एवं निजी बसों का ठहराव नहीं हो रहा है उससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को समस्या आ रही हैं उसको देखते हुए एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन से मांग करते हुए ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार इकाई अध्यक्ष अभिषेक प्रजापत ने प्राचार्य रामावतार मीणा को तीन दिन की चेतावनी देते हुवे कहा कि बसों के ठहराव की माँग पूरी नहीं हुई तो कॉलेज के छात्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर लोकेश कहार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ,विकास मुँदडा , अभिजीत कोली , महासचिव नरेश खठीक , विनोद रेगर ,पवन बैरवा , अंकित माली, अनुज रेगर ,ललित खटिक ,किशन तेली ,अकिंत नायक , भूपेन्द्र चौहान , लकी प्रजापत , विकास खटिक ,अभिषेक जांगिड , सौरभ आदि मौजदू रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।