पटवारी हड़ताल के कारण वैकल्पिक व्यवस्था कराने के लिए दिया ज्ञापन

0
373

सवांददाता भीलवाड़ा। अतिरिक्त पटवार मण्डल के कार्य को लेकर हड़ताल पर है जिससे किसान भाइयों व आमजन के काम बाधित है जिसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम फुलिया कला उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार वर्मा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर के नेतृत्व में ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन में बताया कि अतिरिक्त पटवार मण्डल के कार्यो को वैकल्पिक व्यवस्था की जाकर आमजन के काम हो क्योंकि ऑनलाइन से भी सर्वर की समस्या होने के कारण नकल किसान भाइयों को नही मिल रही है जिससे आये दिन किसान भाई दर दर भटकने को मजबूर है। मांग की जाती है शीध्रता पूर्वक वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन देते समय युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर, पूर्व महामन्त्री भाजपा सुनील अजमेरा, युवा नेता एडवोकेट विजय पाराशर,पार्षद स्वराजसिह, द्वारका कीर सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।