खाली बारदाना की व्यवस्था करवाए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
450
हनुमानगढ़। विजय कुमार गर्ग सचिव, फुडग्रेन मर्चेन्टस एसेासिएशन, हनुमानगढ़ टाउन द्वारा बताया कि आशीष हिसारिया अध्यक्ष द्वारा भारतीय खाध्य निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीगंगानगर श्री कुरील जी को टाउन मंडी में खाली बारदाना की व्यवस्था करवाए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ टाउन मंडी में गत वर्ष 2020 21 के दौरान  FCI द्वारा अनुमानित 26.50 लाख कट्टा गेहूं की खरीद की गयी थी। अभी तक वर्ष 2021-22 गेहूँ खरीद के लिए अनुमानित गेहूं खरीद 18.00 लाख कट्टे सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद किये गये है। इस वर्ष गेहूं की बम्पर फसल होने के कारण गत वर्ष की अपेक्षा 27.50 से 28.00 लाख कट्टे गेहूं की हनुमानगढ़ टाउन में आने की सम्भावना है गत वर्ष की अपेक्षा अधिक गेहूं की आवक मंडी में होगी । परन्तु भारतीय खाध्य निगम हनुमानगढ़ टाउन के भण्डारण केंद्र पर बारदाना समाप्त हो गया है और मंडी में अभी अनुमानित 10.00 लाख खाली बारदाना की आवश्यकता को देखते हुए खाली बारदाना की शीघ्रता से व्यवस्था करवाए । वर्तमान समय के लिये मंडी में किसानो के गेहूं को तौलने के लिये 1200 गाठे खाली बारदाना की अति आवश्यकता है। आज दिनाक 26/05/2021 को विडिंग के लिय भी बारदाना नहीं है। बारदाना की व्यवस्था नहीं हुई तो किसानो एवं मजदूरों में उत्पन्न हो रहे असंतोष से कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है जिसके लिये आप स्वय तथा आपका विभाग जिम्मेवार होगा।
मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए किसानो की गेहूं मंडी क्षेत्र में बारदाना के अभाव में खुले में पड़ी रहने से किसान एवं मजदूरों तथा व्यापारियों को भारी आर्थिक नुक्सान होगा तथा किसानो एवं व्यापारिओं में खाली बारदाना के अभाव में भारी असंतोष उत्पन्न हो रहा है। आप द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन में भंडारित खाली बारदाना को टाउन मंडी को नजरअंदाज करके अन्यत्र प्रेषित किया जा रहा है जो कत्तई गलत है। टाउन मंडी में अभी तुरंत 1200 गांठे खाली वारदाना की आवश्यकता है। फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन ने मांग कि है कि मंडी में गत वर्ष की अपेक्षा गेहूं ऊपज के आंकड़ो को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष वारदाना की अधिक आवश्यकता होगी परन्तु अभी तक निगम के द्वारा प्रयाप्त मात्रा में बारदाना की उपलब्धता की सूचना दी थी परन्तु आस पास के भंडारण केन्द्रों पर खाली बारदाना का स्टॉक समाप्त हो चुका है और सीजन पूर्णतया पीक पर है बारदाना के अभाव में किसानो का कृषि जिन्स सुरक्षित एवं संरक्षित निगम के भण्डारण केन्द्रों तक बारदाना की उपलब्धता होने पर ही पहुँचाया जा सकेगा अन्यथा नहीं। आज 1200 गांठे खाली बारदाना की व्यवस्था नही होने पर किसानो का कृषि जिन्स गेहूं की बिडिंग नहीं होने से किसान एवं मजदूर बारदाना के अभाव में एफसीआई के गेहूं के भरे कट्टो की लिफ्टिंग कार्य को बंद करके हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी कोरोना महामारी के चलते आपकी जिम्मेवारी होगी। हनुमानगढ़ टाउन मंडी को हनुमानगढ़ जंक्शन भंडारित केंद्र से तुरंत 1200 गांठे खाली बारदाना की व्यवस्था करवाने का श्रम करे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।