हनुमानगढ़। बुधवार को राजस्थान पटवार संघ, जिला शाखा हनुमानगढ़ ने प्रमुख शासन सचिव, राजस्व विभाग, राजस्थान, जयपुर को रबी फसल 2081 की ऑनलाइन गिरदावरी के संबंध में ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष अमर सिंह के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया, जिसमें ऑनलाइन गिरदावरी के लिए उपयोग किए जा रहे राज खसरा गिरदावरी एप्प में आवश्यक संशोधनों की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 19 सितंबर 2024 को प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गिरदावरी प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए कई बिंदुओं पर सहमति प्रदान की गई थी। जिसमे लोकेशन बफर को 50 मीटर से बढ़ाकर 350 मीटर करना, Nill गिरदावरी और एक समान फसल में मल्टीपल खसरों की गिरदावरी का प्रावधान, लोकेशन डिसेबल का विकल्प पटवारी स्तर पर (न्यूनतम 25 प्रतिशत खसरों के लिए) प्रदान करना, गिरदावरी कार्य के लिए आवश्यक संसाधन, जैसे कम से कम 8/256 GB क्षमता वाले उपकरण उपलब्ध कराना।
हालांकि, दिनांक 20 दिसंबर 2024 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के निर्देशों में इन बिंदुओं को शामिल नहीं किया गया, जिससे पटवार संघ ने नाराजगी जाहिर की।
पटवार संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना अपेक्षित संसाधनों और आवश्यक संशोधनों के गिरदावरी कार्य को सुचारु रूप से करना संभव नहीं है। संघ ने मांग की है कि शीघ्र ही पटवार संघ के साथ एक बैठक आयोजित कर इन संशोधनों को लागू किया जाए।
पटवार संघ ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि इन मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया, तो गिरदावरी कार्य में आने वाली समस्याओं की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। संघ ने इस बात पर जोर दिया कि समय पर संसाधन और संशोधन उपलब्ध करवाना अनिवार्य है ताकि गिरदावरी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।