टैक्स कर में राहत प्रदान करने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
191

हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश जीप कार टैक्सी एकता यूनियन एवं राजस्थान ड्राइवर हेल्पलाइन द्वारा संयुक्त रुप से  मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों में वृद्धि को देखते हुए टैक्स कर में राहत प्रदान करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि  राजस्थान में पेट्रोल 100/- रूपये प्रतिलीटर व डीजल 90/ रूपये प्रति लीटर के करीब हो चुका है। तथा भारत सरकार ने भी अपने बजट में पेट्रोल डीजल के भाव में कोई राहत नहीं दी है एवम् तेल के दामों में लगातार बढोतरी से महगाई भी आसमान छु रही है एवन फोरव्हीलर, टु व्हीलर चालको व आम जनता को भारी परेशानी हो रही है, कोरोना काल के चलते हुये आम जनता पहले से की दुखी व परेशान है तथा हरियाणा, यूपी. दिल्ली, पंजाब, एम पी. गुजरात, महाराष्ट्र, उतराखण्ड, आदि सभी राज्यों से मंहगा पेट्रोल डीजल हो रखा है। जिससे सभी लोग दुखी व परेशान है। संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर  उपरोक्त डीजल व पेट्रोल के टैक्स में राज्य सरकार से कमी करते हुये जनता को राहत पहुंचाने की मांग की है ताकि पेट्रोल डीजल के भाव में नियंत्रण में हो सके जिससे जनता को राहत मिले। इस मौके पर नरेश वर्मा, जुल्फकार, दीपक अरोड़ा हनुमानगढ़, अशोक भादरा, राजपाल भादरा, जयवीर नोहर, सलीम खान, असलम नोहर, कुलदीप, नोरंग नाथ नोहर, बजरंग रावतसर, सुरजीत संधू टिब्बी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।