सदस्यता अभियान शुरू

0
265

संवाददाता भीलवाड़ा। विद्या भारती चितौड़ प्रान्त द्वारा आयोजित मेरा स्कूल मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत पूर्व छात्र व पूर्व आचार्य सदस्यता अभियान जो कि दिनांक 01 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक चलेगा। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत ं विद्यालय के पूर्व छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व छात्र और वर्तमान में आत तक न्यूज चैनल में कार्यरत भरत सनाढ्य द्वारा दीप प्रज्जवलन करके की गई। आचार्य/दीदी ने सभी भैया/बहिनों को तिलक लगाकर स्वागत किया। भैया भरत सनाढ्य ने सभी पूर्व भैया/बहिनों को इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने के लिए आग्रह किया और साथ ही कहा कि हम सभी पूर्व छात्र/छात्रा विद्यालय की जड़ है अतः हमें विद्यालय व् समाज के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री भंवर सिंह राणावत ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में कोठार मोहल्ला विद्यालय प्रधानाचार्य श्री कपिल निम्बार्क मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।