सयुंक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने सोंपा कलक्टर को ज्ञापन

0
238
????????????????????????????????????

हनुमानगढ़। चक 45 एनजीसी सतीपुरा के काश्तकारो बूटा सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरजिन्द्र सिंह, परविन्द्र सिंह व गीतादेवी आदि की  कृषि भूमि को पूर्व सिंचाई मंत्री अमित साहू से बचाने व राजनेतिक दवाब में झूठी कार्यवाही करने वाले प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियो के खिलाफ जाँच करवाकर कार्यवाही करने की  मांग को लेकर गुरुवार सयुंक्त किसान मोर्चा के सदस्य बलदेव सिंह सिरसा की अगुवाई में किसानो ने जिला कलक्टर को ज्ञापन  सोंपा । बलदेव सिंह सिरसा ने बताया कि पीड़ित किसानो ने महापंचायत में आये सयुंक्त किसान मोर्चा के नेताओ को अपनी पीड़ा बताते हुए सहायता की मांग की गई जिस पर  किसान मोर्चा के सभी मुखियाओ ने पीड़ित किसानों की राजनीतिक लोगों द्वारा बलपूर्वक तरीके से पीड़ित किसानों की जायदाद को हडपने से बचाने का  भरोसा दिया गया और राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुये मोर्चे की तरफ से कहा कि उक्त पीड़ित किसानों की जमीन पर धारा 177 की आड़ में नाजायज तौर से कृषि कार्य पर लगाई गई रोक को तुरन्त समाप्त करवाकर पीडित किसानों को न्याय दिलवाने का भरोसा दिलवाया गया।

बलदेव सिंह सिरसा ने बताया कि जब तहसीलदार और खनन विभाग की रिपोर्ट में मिटटी का खनन होना नही बताया गया तो उपखंड अधिकारी ने किस बिनाह पर 177 की कार्यवाही की इसकी जाँच होने पर धुध का धुध और पानी का पानी हो जायेगा। ज्ञापन में कमेटी का गठन करते  पुरे प्रकरण की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने,धारा 177 की कार्यवाही को रद्द कर पीड़ित किसानो को अपनी खातेदारी भूमि में काश्त करने की अनुमति देने,उक्त झूठी कार्यवाही से किसानो को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की गयी है।  यदि पीड़ितों को शीघ्र  न्याय नहीं मिलने पर  संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक लोकतंत्र ढंग से सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होगा ।इस दोरान इन्द्रजीत सिंह पन्नीवाली,महंगा सिंह टिब्बी,चरनजीत सिंह,जगवंत सिंह,गुरबक्श,सुखजीवन सिंह,वकील सिंह,मंजीत सिंह,गुरमेल सिंह,गोपी,गुरबक्श सिंह,जस्सा आदि मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।