हनुमानगढ़। जिला कारागार द्वारा खुला बंदी शिविर के तहत मंगलवार को 21 कैदियों जिले की विभिन्न गौशालाओं में चल रहे खुला बंदे शिविर में भेजा। इस उपलक्ष में राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में जिला काराग्रह में 50 पौधों का रोपण बंदियों द्वारा करवा कर उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया। जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी ने बताया कि इस खुला बंदी शिविर में उन 21 कैदियों को गोशालाओं में भेजा गया है जिनकी नाममात्र की सजा शेष बच्ची है और अच्छा आचरण है। ऐसे 21 कैदियों का चयन खुली जेल के लिए किया गया है जो परिवार सहित रहकर गोसेवा कर अपनी शेष सजा पूरी करेंगे।
राष्ट्रीय युवक परिषद ने सभी 21 कैदियों का माल्यार्पण कर खुली जेल के लिये रवाना किया। इसके साथ राष्ट्रीय युवक परिषद ने गोशालाओ में खुला बंदी शिविर स्वीकृत करवाने के प्रयास करने के लिए जिला कारागृह के अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी, कारापाल अमराराम, श्योपत राम, उप कारापाल रणवीर सिंह, मुख्य प्रहरी पवन कुमार, रायसिंह खालिया, प्रहरी अनिल कुमार, मुकेश चाहर व लक्ष्मी कौर का भी अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि के अनुसार गोशाला में मजदूरों के लम्बे समय तक न रूकने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इन सबके बीच मुख्य प्रहरी रायसिंह खालिया के प्रयासों से गोशालाओ में खुला बंदी शिविर स्वीकृत हुआ है।
सरपंच बाले खान डबली ने बताया कि खुला बंदी शिविर में रहने वाले कैदियों को मूलभूत सुविधाएं, गोशाला समिति की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि खुला बंदी शिविर के माध्यम से कैदियों के जीवन में नया मोड़ आएगा और वह अपने जीवन को सुधारकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे और अपने परिवार का लालन-पालन कर सकेंगे। इस मौके पर सरपंच बाले खान, आरडी जुनेजा, अनिल पुनिया, रामलाल कावलिया, वीरेंदर जैन, भवानी सैन, प्रवीण मक्कड़, दीपक वर्मा, सचिन त्यागी, सतरेंन सहारण, दिनेश शर्मा, किशोरी व अन्य परिषद के सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।