साईकिल रैली से गूंजा “मास्क ही वैक्सीन का संदेश” सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन कमेटी 8 के सदस्यो ने निभाई सहभागिता

0
248

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन कमेटी 8 के सदस्यो द्वारा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत साईकिल रैली मे अपनी सहभागिता निभाते हुए जनजागरूकता का संदेश दिया।
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि मुखर्जी उद्यान से आरंभ हुई इस रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ ही प्रसिद्ध उद्योग तिलोक चन्द छाबडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
साईकिल रैली आर के काॅलोनी, आर सी व्यास काॅलोनी के मुख्य चौराहों से गुजरते हुए नेहरू रोड होकर समापन स्थल नेहरू उद्यान पहुंची जहां जलपान की व्यवस्था की गई।
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जनजागरूकता के लिए आयोजित इस साईकिल रैली मे नगर परिषद कर्मचारी , पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग के अधिकारीगण , भीलवाड़ा साईकिल क्लब, स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधि, जिला कलक्टर द्वारा गठित सभी जाॅन कमेटी सदस्यो , व्याख्याताओ , स्काउट गाईड एवं एन सी सी छात्र छात्राओं के साथ साथ आम नागरिकों ने साईकिल रैली मे भाग लेकर कोरोना से सुरक्षा अपनाने के लिए मास्क लगाकर जागरूक रहने का संदेश दिया ।
जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही, मास्क ही वैक्सीन जैसे नारों से जन जागरूकता संदेश देते हुए रैली का समापन नेहरू उद्यान पर किया गया ।
साईकिल रैली मे जाॅन कमेटी 8 के सदस्य एवं स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल , स्काउट गाईड हेमा माली एवं काली कुमावत , एन सी सी छात्रा जानकी सेन , सुमंगल सेवा संस्थान के दिनेश सेन, राम नारायण मूंदडा, मुकेश यादव, पवन वर्मा , गिरीश शर्मा, रामचन्द्र मूंदडा सहित अनेक सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।