कोरोना जागरूकता साईकिल रैली मे जाॅन कमेटी 8 एवं सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यो ने निभाई सहभागिता

0
311

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित साईकिल रैली मे जाॅन कमेटी 8 एवं सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यो ने अपनी सहभागिता निभाते हुए जनजागरूकता का संदेश दिया।
स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल ने बताया कि प्रातः काल आयोजित इस जनजागरूकता साईकिल रैली का आरंभ मुखर्जी उद्यान से जिला कलक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया एवं लगभग 45 मिनट की इस साईकिल रैली मे स्वयं जिलाधीश महोदय ने साईकिल चलाकर आमजन मे कोरोना से बचने के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार आयोजित नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे सहयोग करने की अपील की ।
जिला कलक्टर महोदय के साथ ही जाॅन कमेटी सदस्य एन सी सी छात्रा जानकी सेन एवं आरती शर्मा , स्काउट गाईड हेमा माली ,काली कुमावत के साथ ही सुमंगल सेवा संस्थान के अमित काबरा, दिनेश सेन, एवं अन्य कई सदस्यो ने शहर की विभिन्न काॅलोनियो एवं मुख्य मार्गों से होकर निकली लगभग 7 किलोमीटर की इस साईकिल रैली मे कोरोना से सुरक्षा, मास्क ही वैक्सीन, जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही, मेरा परिवार मै जिम्मेदार की भावना से ओतप्रोत नारे लगाकर आमजन मे जागरूकता की अलख जगाने का प्रयास किया ।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस रैली मे जिला परिवहन अधिकारी वीरैन्द सिंह राठौड़, पुलिस विभाग से मेघना जी त्रिपाठी, आर सी एच ओ सी पी गोस्वामी, भीलवाड़ा साईकिल क्लब के सदस्यो ,स्वयंसेवी संस्थाओं, एन सी सी छात्र छात्राओं, स्काउट गाईड , पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, शिक्षा विभाग सहित अनेक राजकीय कर्मचारियों एवं आमजन की सहभागिता रही ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।