वीर बजरंगी मित्र मंडली के सदस्य ने रक्तदान करवा कर मनाया जन्मदिन ओर 56 यूनिट रक्तदान हुआ

0
574

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में वीर बजरंगी मित्र मण्डली के सदस्य सांवरा माली के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रामस्नेही ब्लड बैंक में 56 युनिट रक्तदान करवाया गया मण्डली अध्यक्ष महावीर साहू ने बताया कि दीपक सालवीं, विष्णु सिखवाल, पवन सोनी, सुरेश माली, विनोद प्रजापत, राहुल माली, श्याम माली, भैरू सिंह, राजेश साहु, अभिषेक दाधीच, पुष्करगिरी गोस्वामी, सोनू दरोगा, हेमराज माली, लखन माली, कार्तिक माली, विनायक, जसराज सोनी, हरीशचन्द्र माली, प्रकाश, शंकर, प्रकाश, नारायण, कान्हा सेन, प्रेम साहु, कान्हा साहु, परमेश्वर माली, सुनिल त्रिवेदी, नारायण लाल, सुरज वैष्णव, शिवप्रकाश, सूरज, सोनू पुरोहित, शुभम, सांवर माली आदि रक्तदाता ने रक्तदान किया
शिविर में मण्डली अध्यक्ष महावीर साहू, कोषाध्यक्ष विष्णु सिखवाल का विशेष योगदान रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।