सांसद बहेङीया ने शाहपुरा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सेवा ही संगठन के माध्यम से ग्रामीण जनों के जाने हाल।

0
229

संवाददाता भीलवाड़ा भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ने भाजपा संगठन व केंद्र सरकार 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सप्ताह के तहत सेवा ही संगठन कार्यक्रम ग्राम खाखलिया , कनेक्शन खुर्द और देवरिया में सांसद द्वारा विशेषकर बच्चो के लिए मास्क बाटते समय कहा कि तीसरी लहर बच्चो के लिए घातक है इसलिए बच्चो को मास्क पहनावे तथा ग्रामीण जन को मास्क वितरण कर सैनिटाइजर व ऑक्सो मीटर से ग्रामीण जन की ऑक्सीजन लेवल को जाँचा तथा कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना फाइटर्स का माला पहना कर स्वागत किया सम्मान किया और सांसद ने कहा कि कोरोना काल में फाइटर्स ने सेवा कार्य किए हैं उनकी सेवा के लिए सभी का अभिनंदन व सम्मान होना चाहिए निश्चित रूप फाइटर्स की सेवाएं अविस्मर्णीय है यह सब देवता रूपी कार्य कर रहे है। साखलियाँ में सरपंच प्रहलाद देवी सरपंच प्रतिनिधि दयाशंकर गुर्जर ने ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर वह मास्क ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा में वितरित करवाये इसी जरूरत मंद व्यक्तियों को राशन का किट वितरित किये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।