नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर कश्मीर, पत्थरबाजी व अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई। बातचीत होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीएम मोदी और वह कश्मीर में एक बार फिर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की नीति अपनाने के लिए तैयार हैं।
बातचीत से साफ है कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने महबूबा मुफ़्ती से पत्थरबाजों से कड़ाई से निपटने के लिए कहा है तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीरियों का दिल जीतने के लिए विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार 25 अप्रैल को गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बड़ी बैठक बुलाई है।
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद बाद महबूबा ने ये बयान दिया…
2. महबूबा ने कहा कि कश्मीर को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी की नीति से पीएम मोदी भी सहमत हैं, लेकिन नीति को लागू करने के लिए अच्छा माहौल बनाना जरूरी।
3. महबूबा ने कहा कि सिंधु जल समझौते से कश्मीर को काफी नुकसान होगा। पीएम ने कहा कि इस तरह हल निकाला जाएगा कि कश्मीर को नुकसान से बचाया जाए।
4. महबूबा ने कहा कि पीएम ने कहा कि किस तरह मिल-जुल के ऐसा माहौल बनाया जाए कि बातचीत और विकास हो सके।
5. महबूबा बोलीं कि मंगलवार को सुरक्षा के मुद्दे पर भी बैठक होगी, इस बैठक में पत्थरबाजी पर चर्चा होगी।
6. महबूबा ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक के जरिये लोगों को भड़काया जा रहा है, इस मुद्दे पर भी बातचीत होगी।
7. महबूबा मुफ्ती ने पत्थरबाजों के बारे में कहा कि उनमें से कुछ लड़के ऐसे हैं कि जो कि नाराज हैं, और कई लड़कों को भड़काया जा रहा है।
8. राज्य में राज्यपाल शासन पर महबूबा बोलीं कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है।
9. बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन पर महबूबा बोलीं कि गठबंधन में जो दूरियां हैं, उसे मिलबैठ कर दूर किया जाएगा।
10. महबूबा मुफ्ती ने बताया कि राज्य में गठबंधन और राज्य के हालात को लेकर बातचीत हुई। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि किसी न किसी लेवल पर बातचीत जरूरी है।
नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें:
- Facebook और WhatsApp ग्रुप पर डाली गलत खबर तो एडमिनेस्ट्रेटर जाएंगे जेल
- जानिए क्या है पत्रकारिता की आचार संहिता
- अगर हालात नहीं सुधरे तो किसानों को खाने पड़ेंगे चूहे- पलानीसामी
- जून में रेलवे लाएगा नया मेगा एप, IRCTC App अब इन शानदार फीचर्स से होगा लैस
- अब पासपोर्ट बनवाने के लिए हिंदी में भी कर सकते हैं अप्लाई, ये है नया नियम
- पांच सालों में 6 लाख लीटर खून बर्बाद, 87 जिले से ब्लड बैंक नदारद
- Birthday Special: सचिन तेंदुलकर के वो दस शॉट, जो कभी नहीं भूल पाएंगे
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)