मेघराज चैयरमैन व मोहित प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त

0
203

हनुमानगढ़। महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण स्वामी ने ट्रस्ट के संरक्षक राधेश्याम सिंगला के अनुमोदन पर हनुमानगढ़ के स्थानीय निवासी मेघराज गर्ग को राजस्थान चेयरमैन पद व मोहित कुमार बलाड़िया को राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया। दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों को सोमवार को मुख्य संरक्षक कमलजीत सैन व राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। नवनियुक्त चेयरमैन मेघराज गर्ग ने कहा महिला अधिकारों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने व महिलाओं के उपर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध मजबूती से आवाज उठाते हुए उन्हे जागरूक किया जायेगा। प्रदेश प्रवक्ता मोहित बलाडिया ने कहा कि हमारे समाज में बाल विवाह दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां चल रही है इन कुरीतियों को खत्म करने व प्रदेश में किसी भी प्रकार की महिला अत्याचार की शिकायत मिलने पर समस्त ट्रस्ट के सदस्य एकजुट होकर उनकी सहायता करेगे। इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक कमलजीत सैनी, संरक्षक राधेश्याम सिंगला मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।