फिट युवा हिट युवा कार्यक्रम के तहत मैगा वाक मैराथन का आयोजन

0
237
हनुमानगढ़। फिट युवा हिट युवा कार्यक्रम के तहत  सुबह 7: 15  बजे मैगा वाक मेराथ्‍ान का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद हनुमानगढ़ टाउन द्वारा किया गया जिसमें युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, युवक परिषद की लगभग पूरी टीम के साथ तेरापंथ सभा की काफी संख्या में उपस्थित रही मैगा वाक मैराथन को आंचलिक समिति अध्यक्ष सुरेंद्र जी कोठारी द्वारा जैन ध्वज फहरा कर भटनेर फोर्ट के बाहर से रवाना किया गया । मैगा वाक मेराथ्‍ान करीब 3 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद राजकीय चिकित्सालय पहुंची वहां पर राष्ट्र ध्वज फहराने का दायित्व संयुक्त रुप से आंचलिक समिति अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेंद्र बोथरा व तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनोज बैद द्वारा किया गया । कोठारी ने कहा कि फिट युवा ही समाज व देश की रीड की हड्डी है, देश को फिट युवाओं की बहुत जरूरत है ,इसलिए युवाओं को फिट रहना जरूरी है तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेंद्र बोथरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह प्रोग्राम तेरापंथ समाज का प्रोग्राम है तेरापंथ के हर एक युवा को फिट और हिट रहना है । तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनोज बैद ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 450 शाखाओं में एक समय एक साथ एक राष्ट्र के साथ फिट युवा हिट युवा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में फिट रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागृति पैदा करना है, युवा हनुमानगढ़ के प्रभारी राजेश दादरी व उनकी टीम का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । फिट युवा हिट युवा हनुमानगढ़ के संयोजक जीयेश बांठिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।