रक्तदान शिविर को लेकर बैठक

264

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद भारत विकास परिषद शाखा के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारियों के सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई । शिविर प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि 3 अक्टूबर कस्बे के शंकर देव भारती स्कूल में समाजसेविका स्व. मणिकांता सोनी की स्मृति में आयोजित किया जायेगा शिविर में 150 यूनिट से अधिक यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। क्षेत्र के सभी संगठनो से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में युवा साथियो को रक्तदान के लिए तैयार करे , ताकि भविष्य में रक्त की किसी प्रकार की कमी न हो शिविर के लिए परिषद के सदस्यो द्वारा आज मुख्य बाजार में व्यापारियों एव विभिन्न संघठनो से सम्पर्क किया गया। बैठक में परसराम सोनी, सचिव मनोहर सिंह,राजेंद्र सेन ,कैलाश शर्मा ,धीरज सेन, ज्ञानचन्द हरवानी, गोपाल सिंह चुंडावत आदि सभी सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने के लिए अपने अपने विचार रखे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।