कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

226
हनुमानगढ़। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हनुमानगढ़ दौरे को सफल बनाने के लिए गुरुवार को जंक्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरुण विजय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।   बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरुण विजय ने बताया कि 12 अक्टूबर शुक्रवार को राहुल गांधी एवं राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित आलाकमान के बड़े नेता हनुमानगढ़ आ रहे हैं ओर पीलीबंगा में कृषि कानून के विरोध में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी सदस्यों को सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने  आमजन और किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है जिसे केंद्र की सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह तीनों कृषि काल ने कानून लागू होते तो किसानों के साथ-साथ  देश के प्रत्येक व्यक्ति पर इसका बोझ बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि तीनों काले कानूनों से आमजन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों सहित केंद्र सरकार की आम जन विरोधी नीतियों के प्रति जागरूक करने के लिए राहुल गांधी हनुमानगढ़ आ रहे हैं।  कांग्रेस नेता कुलभूषण जिंदल ने बताया कि काले कृषि कानूनों के लागू होने से किसान व आमजन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में आमजन में जागरुकता लाने के लिए राहुल गांधी देश के दौरे पर निकले हैं। बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि इन तीनों काले कानूनों से व्यापारी किसान और छोटा दुकानदार भी परेशान होगा। उन्होंने बताया कि यह किसानों की जमीन और आमजन के जमीर के लड़ाई है जिसे केंद्र की मोदी सरकार दबाने का प्रयास कर रही है । उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उक्त सभा में पहुंचने का आह्वान किया । इस मौके पर दारा सिंह, करण गर्ग, दलीप कुमार, रौनक विजय, राकेश कुमार, मोहित गुप्ता, सतविंदर सिंह, पवन, अमन, साहिल खुंगर, प्रभु, समीर, गोपाल राम व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।