घुमंतू समाज के उत्थान पर बैठक आयोजित

0
28

हनुमानगढ़। घुमंतू जाति उत्थान न्यास, श्रीगंगानगर विभाग द्वारा हनुमानगढ़ जिला केंद्र पर घुमंतू समाज के बंधुओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के उत्थान, शिक्षा, और सरकारी दस्तावेजों की समस्या पर गहन चर्चा की गई। बैठक में राजस्थान क्षेत्र के घुमंतू कार्य प्रमुख, आदरणीय महेंद्र सिंह जी भाईसाहब ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
महेंद्र सिंह ने समाज के बंधुओं को मुख्य धारा से जोड़ने और शिक्षा का स्तर सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर इस दिशा में काम करना चाहिए।
सामाजिक न्याय मंच के प्रदेश अध्यक्ष, रामप्रताप उर्फ प्रकाशनाथ ने बैठक में अपनी बात रखते हुए बताया कि घुमंतू समाज के अधिकांश बंधुओं के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं। इस कारण न केवल वे सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं, बल्कि उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति भी दयनीय बनी हुई है। उन्होंने सरकार से घुमंतू समाज के लिए अलग आरक्षण की मांग की और बंधुओं को दस्तावेज तैयार करने में सहायता करने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख प्रतिनिधियों में हरमीत बलजोत बाजीगर (पूर्व सरपंच), जगदीश प्रसाद गवारिया, मदन लाल बाजीगर, खुशीराम (पूर्व सरपंच), मंगत राम सांसी,  विजय कुमार (जिलाध्यक्ष, भाट समाज), संजय सांसी (पार्षद),  विक्रम प्रधान , आशिष पारिक,  मास्टर बलराम चंडी, अजय राव (नगर घुमंतू कार्य संयोजक, हनुमानगढ़ नगर) और डॉ. योगेश बालाडिया, मोहन भाट,विनोद भाट शिव भाट, राकेश कुमार भाट सहित कई गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू समाज की समस्याओं और उनके समाधान पर अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षा, आवास, और रोजगार जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए सभी ने मिलकर काम करने का संकल्प लिया। बैठक का उद्देश्य समाज को सशक्त बनाना और उनकी समस्याओं को सरकारी स्तर पर उठाना था।
बैठक ने घुमंतू समाज के बंधुओं को नई दिशा देने का कार्य किया और उनके उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।