श्री रामलीला समिति द्वारा श्री महावीर दल धर्मशाला में बैठक आयोजित

0
73

हनुमानगढ़। टाउन की श्री रामलीला समिति द्वारा आज श्री महावीर दल धर्मशाला में एक बैठक रामलीला समिति संरक्षक  एवं विधायक गणेशराज बंसल की अध्यक्षता में हुई जिसमें रामलीला के सभी कलाकार समिति के पदाधिकारी ने भाग लिया ।  इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया कि इस बार रामलीला का आयोजन बहुत ही भव्य व सुंदर ढंग से किया जाएगा । आज सभी कलाकारों के विचार विमर्श किया की रामलीला का और अधिक सुंदर व मर्यादित ढंग से कैसे खेली जाए, जिस पर सभी ने अपने-अपने विचार रखें । रामलीला समिति के डायरेक्टर प्रेम रतन पारीक ने बताया कि इस बार रामलीला 28 सितम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 13  अक्टूबर 2024 तक खेली जाएगी, 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा मनाया जाएगा ।

इससे पूर्व 24 सितम्बर 2024 को भूमि पूजन होगा। उन्होने बताया रामलीला कि रिहायसल 28.8.2024 से आरम्भ कि जायेगी । इस मौके पर रामलीला के सरक्षक बालकिशन गोल्याण,नगर परिषद सभापति सुमित रणवां,फ़ूडग्रेन मर्चेंट अध्यक्ष संतराम जिंदल,रामलीला सचिव पवन खदरिया, कोषाध्यक्ष सतीष गर्ग,सहकोषाध्यक्ष चांद रतन खदरिया,सुरेन्द्र तलवाड़ीया, तिलक सुधाकर,पार्षद लीलाधर पारीक,भवानी चाचाण,डा.एमपी शर्मा,कृष्ण अवतार खदरिया, अमित माहेश्वरी,राज कुमार अग्रवाल,स्टेज व्यवस्था सुंदर बंसल,हेमन्त शर्मा,उपडारेक्टर अशोक मिड्ढा,मंच सचिव प्रहलाद गुप्ता,दीनदयाल टिब्बीवाला,देवेन्द्र गुप्ता,बालकृष्ण खदरीया,राज कुमार बंसल,विक्की खदरीया,ओम स्वामी, संजय सेन, आनंद जोशी,संदीप बंसल,छगन सैन,बहादुर सिंह,परमजीत सिंह,मुकेश स्वामी व अन्य रामलीला समिति के पदाधिकारी, श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास के सदस्य व कलाकार उपस्थित थे। अंत में सामुहिक प्रसाद भोजन ग्रहण किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।