श्रीपीर मंदिर संस्था की बैठक समपन्न

257

हनुमानगढ़। श्री पीर मंदिर संस्था साई कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन की बैठक गद्दीदार बाबा सुरेश गोयल के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में श्री पीर मंदिर में आगामी लोक भलाई के हित में किए जाने वाले कार्यों के संदर्भ में चर्चा हुई व विभिन्न सदस्यों ने अपने विचार रखे। श्री पीर मंदिर में हर महीने के अंतिम बृहस्पतिवार को भंडारा लगाने का निर्णय लिया गया व दीपावली के शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालुओं से 1-1 दीपक श्री पीर मंदिर में लगाने के लिए आग्रह किया जाए ऐसा निर्णय लिया गया ।  दीपावली के दूसरे दिन अनुकूट प्रसाद बनाकर वितरण करने का निर्णय लिया गया, जैसा सर्व विदित है । श्री पीर मंदिर संस्था समय.समय पर समाज हित में समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रम भी करता रहा है, आने वाले भविष्य में भी उन कार्यक्रमों को जारी रखने का निर्णय लिया गया । इस बैठक इस मौके पर गुरपाल मित्तल, दीपक मित्तल, लोकेश गर्ग, मोहनलाल सिंगल, बंटी सोनी, सुशील गोयल, कालूराम जैन, संदीप गोयल, प्रदीप जिंदल, विजय जिंदल, प्रदीप अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।