हनुमानगढ़। श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ की बैठक सोमवार को जंक्शन स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर प्रागंण में अध्यक्ष अश्वनी नारंग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति में शामिल दो नये सदस्य रामचन्द्र बाघला व महेश कुमार लकेश्वर को समिति की सदस्यता ग्रहण करवाकर पद की गरीमा की शपथ दिलाई गई। इसी के साथ साथ मन्दिर में पिछले लम्बे समय से निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रहे सागर यादव, प्रीतम सिंह मान व युवा राकेश गांधी, प्रदीप कौशिक, मुकुल नानकानी, लोकेश शर्मा, राकेश जोशी को स्मृति चिन्ह देकर समिति सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने कहा कि श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति एक परिवार है और पूरे परिवार के सहयोग से काशी विश्वनाथ मन्दिर का सपना पूरा हो सका है। उन्होने कहा कि समिति सदस्यों व सागर यादव जैसे सेवादारों के सहयोग व सर्मपण से यह मन्दिर बन सका है। वर्तमान में सत्संग हॉल व लंगर हॉल का निर्माण प्रगति पर है जल्द ही शहरवासियों के सहयोग से सत्संग हॉल व लंगर हॉल का निर्माण पूर्ण हो सकेगा। बैठक के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से भगवान भोलेनाथ की आरती की गई व क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस मौके पर समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग, उपाध्यक्ष चिमन मित्तल, सचिव सुरेन्द्र गाड़ी, संरक्षक महावीर शर्मा, रत्तीराम शाक्य, विजय भूतना, श्रवण सहारण, साहबराम करड़वाल, सुरेश कुमार जेके, दीपक नारंग, सुनील मिढढ़ा, नरेश बाघला, राजकुमार नागपाल, मैनेजर दौलतराम शाक्य व अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।