मजहबी सिख समाज की बैठक आयोजित, चिंतन सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा

98

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित अंबेडकर भवन में मजहबी सिख समाज की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 16 मार्च 2025 को होने वाले ‘रंगरेटे गुरु के बेटे’—दशा और दिशा विषय पर चिंतन सम्मेलन की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल राजस्थान मजहबी सिख महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया मजहबी सिख वेलफेयर एसोसिएशन के राजनीतिक विंग के चेयरमैन सरदार जसविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि मजहबी सिख केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसने सिख धर्म की रक्षा और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इस समाज के वीरों ने अमर शहीद शिरोमणि जरनैल बाबा जीवन सिंह, शहीद बाबा दीप सिंह, अकाली फूला सिंह, शिरोमणि जरनैल हरी सिंह नरुआ, भाई वीर सिंह और धीर सिंह जैसे महान योद्धाओं को बलिदान कर दिया।
हालांकि, उन्होंने चिंता जताई कि इतिहास में इतना बड़ा योगदान देने के बावजूद मजहबी सिख समाज आज राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि समाज की सामाजिक जड़ें मजबूत नहीं होंगी, तो राजनीतिक, प्रशासनिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से भी प्रगति संभव नहीं होगी। इसलिए, समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। चिंतन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली कांग्रेस पार्टी के प्रभारी, पूर्व विधायक और पंजाब के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सरदार सुखविंदर सिंह डैनी शामिल होंगे।
बैठक में कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे, जिनमें सरदार संविद्र सिंह सिरसा (ऑल इंडिया मजहबी सिख वेलफेयर एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर), सरदार बैसाखा सिंह (अमर शहीद बाबा जीवन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष), बाबा हरजिंद्र सिंह खालसा (सिख विरसा दल के मुखी), सरदार सुखचैन साह एडवोकेट (श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष), सरदार जंटा सिंह (हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष), पवनदीप सिंह एडवोकेट (ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंच यूनियन), सरदार मनदीप सिंह नाहर, सरदार जगदेव सिंह सिद्धू, सरदार चरणजीत सिंह धालीवाल, सरदार इंद्रजीत सिंह, दर्शन सिंह रंधावा, ग्रंथी सतवीर सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह, सरदार सुखमंद्र सिंह गिल, डॉ. गुरमेल सिंह, सरदार तरसेम सिंह रंधावा, सरदार गुरदास सिंह, सरदार हरमेश सिंह आदि ने संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।