राजस्थान एकाउनटेन्टस एसोसिएशन जिला शाखा हनुमानगढ की बैठक हुई

0
117

हनुमानगढ़। राजस्थान एकाउनटेन्टस एसोसिएशन जिला शाखा हनुमानगढ की बैठक जिलाध्यक्ष संजय बिश्नोई की अध्यक्षता में मुख्य अभियंता (उत्तर) जल संसाधन विभाग हनुमानगढ परिसर में नवगठित कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में समस्त उपकोष कार्यालयों सहित अन्य पद बढाकार एओ के पद सृजन किये जाने का प्रस्ताव पारित किया। जिला मंत्री भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि वर्तमान में खंडीय लेखाकार के पदों पर निदेशालय कोष एंव लेखाविभाग जयुपर की उदासीनता के कारण इन पदों पर ए.जी. के खंडीय लेखाकार के पद स्थापन किये जा रहे अतः बैठक में निर्णय लिया गया कि खंडीय लेखाकार के पदों पर अधीनस्थ लेखा सेवा के पूर्व के आरक्षित 252ः 102 पदों के अनुरूप पदस्थापना की कार्यवाही की जानी चाहिए तथा इस कैडर को बचाये रखने के लिए विधि सम्मत सभी कार्यवाही की जावे।

अधीनस्थ लेखा सेवा का कैडर करियर बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया इसी के साथ जिला स्तर पर अधीनस्थ लेखा सेवा का डाटा बनाया जावे जिससे पद स्थान तथा रिक्त पदों सहित समस्त जानकारी होनी चाहिए। उक्त मांगों की पूर्ति के लिए प्रदेश कार्यकारिणी को समस्त पत्राचार करते हुए इनका क्रियान्वयन वर्तमान सरकार में किये जाने हेतु दबाव बनाया जाये। इस हेतु तन-मन-धन से सभी जिलों का सहयोग लिया जाना चाहिए।  बैठक के अंत में अध्यक्ष संजय बिश्नोई ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के कर्मचारी उक्त मांगों के लिए जल्द ही प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करेगे। बैठक में जिला कार्यकारिणी के लीलाधर कस्वां, मांगीलाल शर्मा, राजीव शर्मा, रतन सिंह, निजामुद्दीन गौरी, अशोक कुमार गांधी (सेवानिवृत), देवेन्द्र सिंह राठौड, लोकेश सेठी, विनोद कुमार, शेलेन्द्र वर्मा, भीम गोदारा, बलबीर महरिया, विकास गेरा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।