हनुमानगढ़। विश्व योग दिवस की तैयारियों की व्यवस्थाओं के लिए पंतजलि योग समिति हनुमानगढ़ की बैठक जिला कलक्टर के साथ हुई। बैठक में 21 जून विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों सुचारू व्यवस्था के लिए योग शिक्षकों की सुची जिला कलक्टर को सुर्पद की। जिला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पतजलि की टीम द्वारा जिला कलेक्टर से आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति व हर वर्ष की तरह समस्त व्यवस्थाओं हेतु अपील की गई। पंतजलि सदस्यो नै बताया कि पिछले 8 वर्षो में योग के प्रति युवाओं में भी भारी जागरूकता आई है। विश्व योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य साकार होता दिख रहा है। उक्त योग दिवस कार्यक्रम के लिए जिला कलेक्टर द्वारा पंतजलि हनुमानगढ़ को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी योग साधकों के बैठने की व्यवस्था जल व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह 5ः30 से 6ः30 बजे के बीच होगा। इस अवसर पर संरक्षक चानन राम चौधरी व व्यवस्थापक नरेंद्र खिलेरी,महिला प्रभारी रेणु चौधरी , राज्य सचिव कुलदीप खिलेरी मिडिया प्रभारी दिनेश जांगिड़, युवा प्रभारी रवि चौहान, लखबीर रामगढ़िया मौजूद रहे। जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए वह सुचारू रूप से योग की व्यवस्था की जाए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।