शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुराजिला मुख्यालय राजधानी जयपुर स्थिति अग्रवाल धर्मशाला के कांफ्रेंस हॉल में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस की राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग की अध्यक्षता में प्रांतीय कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें केंद्र सरकार की पुरानी पेंशन विरोधी नीति के खिलाफ और राजस्थान के 41हजार करोड़ रुपए के एनपीएस फंड लौटाने की मांग को लेकर निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया गया। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव जगदीश यादव ने किया, बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के आलावा राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों के जिला व ब्लॉक पदाधिकारी शामिल हुए।
एनएमओपीएस के प्रदेश मीडिया प्रभारी डायर ने बताया कि राजस्थान सहित 4 अन्य राज्यों ने कर्मचारियों की मांग को समझते हुए आंदोलन के प्रभाव में अपने राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर दी है लेकिन केंद्र सरकार ने एनपीएस फंड को लौटाने से इन्कार कर दिया है। जिससे देशभर के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है, राजस्थान के 41हजारकरोड़ रुपए के एनपीएस फंड को लौटाने तथा केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करवाने हेतु राज्य तथा केंद्र के सभी कर्मचारी 1 से 9 अगस्त तक राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन “घंटी बजाओ कार्यक्रम” के तहत राज्य के सभी सांसद आवासो पर जाकर विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।