लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की बैठक सम्पन

0
127

हनुमानगढ़। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की बैठक रीजन चेयरपर्सन लायन राधाकृष्ण सिंगला की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में आगामी वर्ष के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सचिव , कोषाध्यक्ष के चुनाव करवाने पर चर्चा की गई।  बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मधुसूदन शर्मा , सचिव पद के लिए गौरव वेद , उपाध्यक्ष पद पर रविंद्र सिंगला, श्रीकांत चाचाण, नितिन खादरिया व गुरप्रीत सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर शशांक सिंगला को चुना गया। रीजन चेयरपर्सन राधा कृष्ण सिंगला ने बताया कि लॉयस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अमित बंसल को जॉन चेयरपर्सन 23-24 के लिए बनाया गया है।

अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा का भूतपूर्व अध्यक्ष राजेश दादरी, श्रीकांत चाचाण, रविंद्र सिंगल गुरप्रीत सिंह व सचिव गौरव वेद का मोंटी मुंडेवाला, आकाश अग्रवाल, नीरज दादरी, रोहित गोयल व  कोषाध्यक्ष  शशांक सिंगला का मितेश गर्ग, अंकित रोणता, संदीप हिसारिया द्वारा  माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व दुपट्टा उढा कर अभिनंदन किया गया। नवनिर्वाचित जॉन चेयरपर्सन अमित बंसल का अभिनंदन व स्वागत मनोज सिंगला, दिनेश गर्ग व उदित गोयल द्वारा किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने सभी लायन साथियों व पिछली कार्यकारणी  का उनके शानदार कार्यकाल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी नवनिर्वाचित नई टीम पिछली पीएसटी के जो सामाजिक कार्य है उनको पूरी ईमानदारी से सेवा परमो धर्मरू के सिद्धांत पर कार्य करते हुए  हनुमानगढ़ क्षेत्र में सामाजिक कार्य में लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के नए आयाम स्थापित करेंगे। गौरव वैद ने सचिव नियुक्त किए जाने पर सभी साथियों का आभार व्यक्त किया व उन्होंने कहा कि वे सभी साथियों की उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष एमजेएफ राधाकृष्ण सिंगला ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया व नई पीएसटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि नई टीम लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी को नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।