भारतीय किसान संघ की बैठक समपन्न, विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
123

हनुमानगढ़। भारतीय किसान संघ हनुमानगढ़ की बैठक गुरूवार को जंक्शन जांगिड़ धर्मशाला में जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह सुड़ा की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के पश्चात कृषि उपज मण्डी समिति रावतसर, संगरिया, गोलुवाला में स्थाई सचिव की नियुक्ति, मेगा हाइवे हनुमानगढ़ से किशनगढ के पुनः निर्माण व प्रेमपुरा माईनर पर पुल निर्माण सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सुड़ा के नेतृत्व में सौपे गये ज्ञापन में बताया कि कृउमस रावतसर, संगरिया व गोलुवाला धान मण्डिया में कृषि उपज मण्डी सचिव का चार्ज उपनिदेशक मण्डी हनुमानगढ़ ने ले रखा है। समय अभाव की वजह से उक्त अधिकारी इन तीनों मंडियों में समय नही दे पा रहे है जिसका हर्जाना आम किसान को भुगतना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उक्त अधिकारी ने मंडियों में प्रशासक का चार्ज भी ले रखा है जबकि नियमानुसार प्रशासक का चार्ज उपखण्ड अधिकारी के पास होना चाहिए। जिस कारण रावतसर का चार्ज नोहर सचिव, संगरिया का चार्ज हनुमानगढ़ सचिव व गोलुवाला का चार्ज पीलीबंगा सचिव को अतिरिक्त चार्ज देकर तीन तीन दिन कृउमस में बैठने के लिए पाबंद किया जाये जिससे कि किसानों को राहत मिल सके। भाकिस जिला मंत्री प्रवीण लखासर ने बताया रावतसर वितरिका से निकलने वाले पीपीएम माईनर पर बना हुआ पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस पुल से गंधेली गांव सहित अन्य कई गांव चकों का अवागमन है तथा यह पुल गांवों को तहसीलल मुख्यालय नोहर से जोड़ता है। यह पुल संकड़ा तथा क्षतिग्रस्त होने से अनेक बार हादसे होते रहते है और 2  लोगों की जान भी जा चुकी है इस लिए उक्त पुलिया का निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिये जाये व साथ ही मेघा हाइवे हनुमानगढ़ से किशनगढ़ को भी निर्माण तुरन्त करवाया जाये जिससे कि आमजन को राहत मिले। इस मौके पर भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सुडा, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद धारणीया, जिला मंत्री प्रवीण लखासर, धर्मपाल कड़वासरा, तहसील मंत्री रामेश्वर सुथाऱ, प्रचार प्रमुख विष्णु ज्याणी, तहसील अध्यक्ष जयवीर गोदारा, मंत्री पृथ्वीसिंह, महेंद्र भार्गव, जगसीर सिह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।