अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रमों की बैठक संपन्न

295

हनुमागनढ। बुधवार को जिला परिषद सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम से संबद्ध विभागों की प्रगति एवं एमएसडीपी योजना के अन्तर्गत चयनित हनुमानगढ ब्लॉक में स्वीकृत कार्यों की प्रगति हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अमरसिंह ढ़ाका से एमएसडीपी योजना से सम्बन्धित हनुमानगढ़ ब्लॉक में पूर्व में स्वीकृत कार्यो की प्रगति की के बारे में पुछा। इस पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री अमरसिंह ढाका, ने एमएसडीपी योजनान्तर्गत चयनित हनुमानगढ ब्लॉक में पूर्व में स्वीकृत एवं नवीन स्वीकृत निर्माण कार्यों की जानकारी दी। श्री ढाका ने बताया कि बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (डैक्च्) योजनान्तर्गत चयनित ब्लॉक हनुमानगढ में सत्र 2014-15 में स्वीकृत राजकीय आई.टी.आई. हनुमानगढ के विस्तार हेतु कुल स्वीकृत राशि 332.79 लाख रूपये स्वीकृत है तथा कार्य पूर्ण हो गया है एवं विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया है। सत्र 2015-16 में हनुमानगढ ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 64 अतिरिक्त कक्षा कक्ष 34 साईंस लैब व 24 लाइब्रेरी के निर्माण हेतु कुल राशि 1358.48 लाख स्वीकृत की गई थी एवं कार्यकारी एंजेसी रमसा द्वारा समस्त कार्य पूर्ण एवं विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया है। इसके अलावा सत्र 2016-17 में 10 आंगनवाड़ी केन्द्र के कुल राशि रूपये 45 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।

कार्यकारी एंजेसी पंचायत समिति हनुमानगढ़ ने अवगत करवाया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्य पूर्ण हो गया है एवं विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया है। सत्र् 2017-18 में 21 राजकीय मा0 एवं उच्च मा0 विद्यालयों में 140 निर्माण कार्यों हेतु राशि रूपये 14 करोड़ 59 लाख स्वीकृत हुए हैं तथा 6 वोकेशन एजुकेशन लैब हेतु राशि रूपये 87 लाख 18 हजार एवं 2 सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि रूपये 1 करोड़ 20 लाख 40 हजार स्वीकृत हुए हैं। कार्यकारी एजेंसी रमसा द्वारा अवगत करवाया गया कि समस्त कार्य पूर्ण हो गया है एवं विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया है। 138 वीं ई0सी0 में स्वीकृत वर्ष 2017-18 में 07 राज0 मा0 एवं उ0मा0 विद्यालयों में 26 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष हेतु कुल राशि 260 लाख रूपये स्वीकृत है। कार्यकारी एंजेसी रमसा के सहायक अभियन्ता ने  निर्माण कार्य पूर्ण होना बताया। 138 वीं ईसी में स्वीकृत 22 प्रा0 एवं उ0प्रा0 विद्यालयों में 42 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष हेतु कुल राशि 294 लाख, 25 प्रा0 एवं उ0प्रा0 विद्यालयों में 25 शौचालय ब्लॉक हेतु कुल राशि 81.25 लाख, एवं प्रा0 एवं उ0प्रा0 विद्यालयों में 9 अण्डर ग्राउण्ड वाटर फेसीलिटी हेतु कुल राशि 5.85 लाख माह जनवरी 2018 में स्वीकृत की गई हैं। निर्माण कार्य प्रगति पर है एवं जनवरी 2020 तक पूर्ण कर लिया जावेगा।

132 वीं ईसी स्वीकृत 19 प्रा0 एवं उ0प्रा0 विद्यालयों में 40 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष हेतु कुल राशि 200 लाख, माह जनवरी 2018 में स्वीकृत की गई हैं। कार्यकारी एंजेसी सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियन्ता ने अवगत करवाया कि प्रषासनिक एवं तकनिकी स्वकृति जारी कर निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर समस्त 19 स्थानों पर कार्य पूर्ण हो गया है। एमएसडीपी निर्माण कार्यो की कार्यकारी एंजेसी को श्रीमान् अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय ने निर्देष दिये गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।