बैरवा समाज की मीटिंग आयोजित,समिति का गठन

0
234

शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बैरवा समाज के प्रबुद्धजनों ने मीटिंग आयोजित कर बैरवा समाज विकास संस्थान शाहपुरा (राज.) के नाम से एक समिति का गठन किया है। इस समिति के संचालन हेतु बैठक मे उपस्थित सभी लोगों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर नंदलाल बैरवा झांतल सचिव पद जगन्नाथ बैरवा अमरगढ़ कोषाध्यक्ष रामदेव बैरवा बीलिया को चुना गया। इस समिति के गठन का उद्देश्य समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हुए बैरवा समाज के नाम से छात्रावास हेतु भूमि आंवटित करवा कर छात्रावास निर्माण करना एवं पर्यवारण सुधार की दिशा में कार्य करना है। बैठक मे श्रवणदास,भागीरथदास, लालाराम, राजकुमार, कैलाश चन्द्र, सांवरिया लाल, रामकुंवार बैरवा सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।