एएनएम एलएचवी संघ ऑफ राजस्थान जिला हनुमानगढ़ की बैठक आयोजित

0
112

हनुमानगढ़। एएनएम एलएचवी संघ ऑफ राजस्थान जिला हनुमानगढ़ की बैठक जंक्शन के जाट भवन में आयोजित हुई। बैठक में जिले भर से एएनएम/ एलएचवी ने भाग लिया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष कमला मीना, प्रदेश महामंत्री नकीसा बानो थी। बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से संतोष चौधरी को जिलाध्यक्ष, सुमन मील को उपाध्यक्ष, हरजिन्द्र कौर व रूपा पारीक को कोषाध्यक्ष, अमर कौर को जिला सचिव,  निशु वर्मा को प्रवक्ता व सरोज को महामंत्री चुना गया। प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर परविन्दर कौर, सीमा बहल, जसविन्द्र कौर, कुलविन्द्र पाल, मीता, सुनीता, ममता, सरस्वती, मनीषा व श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष शीला गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष निशा शर्मा, कामना सक्सैना, रजनी सोनी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।