जिले के समस्त खाद्य व्यापारियों की बैठक, एकजुट होने का किया आह्वान

0
96

हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय के समस्त खाद्य व्यापारियों की बैठक का आयोजन टाउन किरयाना व्यापार संघ भवन में किया गया। बैठक में खाद्य से संबंधित समस्त व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए किरयाना व्यापार संघ टाउन अध्यक्ष सतीश बंसल ने समस्त व्यापारियों को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि एकजुटता में बल है, व्यापारी एकजुट न होने के कारण व्यापारियों का समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बैठक में व्यापार में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई, सभी सदस्यों ने अपना अपना मत रखते हुए सुझाव रखे, जिस पर समस्त व्यापारियों ने चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा व साथ ही किसी भी व्यापारी को अगर कोई भी परेशान करता है तो समस्त व्यापारी एक आवाज पर एकजुट होकर उसका सहयोग करेगे। बैठक को होलसेल डीलर एसोसिएशन से सुशील छाबड़ा, हलवाई युनियन से महावीर शर्मा, गोविन्द सिंधी, गुड़ खांड एसोसिएशन से राजकुमार बंसल, फुडग्रेन व्यापार मण्डल से प्यारेलाल बंसल ने संबोधित किया, जिसके पश्चात आगे की रणनीति तय की गई। इस मौके पर चाय विक्रेता संघ, किरयाना व्यापार संघ टाउन, वैरायटी स्टोर युनियन, हलवाई युनियन टाउन जंक्शन, फुडग्रेन व्यापार संघ, होलसेल डीलर्स युनियन, मसाला युनियन, गुड खांड एसोसिएशन सहित टाउन व जंक्शन के अन्य व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।