प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

0
276

संवाददाता भीलवाड़ा। दरबार हाई स्कूल में एसडीएमसी की बैठक आयोजित की गई। सचिव पवन कुमार जैन ने बताया कि प्रधानाचार्य साधना मित्तल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें बालिका शिक्षा हेतु समुदाय में जागृति फैलाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें सीनियर वर्ग में हरमाही वैष्णव, आयुषी सोनी तथा जूनियर वर्ग में पायल कोली,दीपक दरोगा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे। विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए। एसएमसी प्रभारी मधुबाला शर्मा ने एसएमसी का गठन कर सदस्यों का अनुमोदन कराया। इस दौरान दीनदयाल मारू, रामप्रसाद पारीक, शंकर लाल जोशी, गोपी लाल रेगर, अब्दुल हमीद बागवान,फारूक मोहम्मद आदि सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।