मीणा समाज भीलवाड़ा ने कि सर्व समाज के पुलिस अभ्यर्थियों कि सेवा

540

संवाददाता भीलवाड़ा। मीणा समाज भीलवाड़ा ने राजस्थान के सभी जिलों से आने वाले सर्व समाज के पुलिस अभ्यर्थियों कि निःशुल्क भोजन व्यवस्था और ठहरने के लिए तीन दिन तक मीणा समाज छात्रावास भीलवाड़ा में सेवा कि।
मिशन संयोजक व राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन जिला मिडिया प्रभारी धर्मराज मीणा ने बताया कि मीणा समाज ने इस तरह कि अनूठी पहल कर सामाजिक सौहार्द बनाने कि मिशाल पेश कि है। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सह-संयोजक विकास मीणा और वेदराज मीणा ने रात दिन अभ्यर्थियों कि सेवा की और उनको सेंटर तक पहचानें में मदद कि।जय मीणा हिमांशु मीणा शिवराज मीणा मुकेश मीणा मनराज मीणा प्रेमराज मीणा सुकुमार मीणा सहित समाज के समस्त कार्यकर्त्ताओं ने इस मिशन में मेहनत की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।