बाबूजी महाराज का 125 वा जन्मोत्सव पर ध्यान योग शिविर आयोजित

0
96

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हार्टफुलनेस संस्था शाहपुरा द्वारा संस्था के द्वितीय गुरु महाराज रामचंद्र जी ( बाबूजी महाराज) का 125 वा जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।सुबह संस्था के सभी सदस्यों ने सरोज राठौर के निर्देशन में योगा अभ्यास किया। वर्तमान गुरु दाजी महाराज से सभी सदस्यो नेऑनलाइन ध्यान किया।सभी सदस्यों ने ध्यान के बारे में चर्चा करते हुए ध्यान केनियमित अभ्यास पर जोर देते हुए इसको जीवन में अपनाने पर जोर दिया पिछले लगभग 10 वर्षो से हर रविवार मतोश्रय भवन में सुबह ध्यान और सत्संग आयोजित होता आ रहा है।आज के इस भंडारे में मदन लाल अग्रवाल, हरि शंकर सारस्वत, रामस्वरूप काबरा, किशन बंजारा , हितेश शर्मा, दिनेश जाट , प्रियाकांत शर्मा ,भवानी जीनगर महावीर कहार, कैलाश गोटवाल, समोक वैष्णव, प्रताप सिंह राणावत, वेदांत वैष्णव, किशन मुरारी , सज्जन सिंह, पदम गदीयां, सत्यनारायण गुर्जर, सरोज राठौर, सुनीता समदानी, विजय लक्ष्मी, पूनम, रामघनी , पिंकी, लीला, फूला ,माना देवी, मंजू बैली, कांता छिपा सहित सभी अभ्यासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।