शाहपुरा में चिकित्सा शिविर लगाने को लेकर जांच दल ने किया अवलोकन

0
166

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा उपखंड एवं नगर पालिका क्षेत्र में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई की उपयोगिता के मूल्यांकन कार्य के सम्बन्ध में मूल्यांकन विभाग एवं एम.एस.यू. दल द्वारा शाहपुरा में निरीक्षण कार्य किया। जानकारी के अनुसार राजेश सोलंकी ने बताया कि डॉ.नरेश यादव उप निदेशक डॉ. मोहम्मद रफ़ीक सहायक निदेशक प्रदीप सिंह मूल्यांकन अधिकारी के साथ रोहित शर्मा, मनमोहन शर्मा, अमर चंद ने शाहपुरा में लगाये गये चिकित्सा शिविर में इलाज करवाए लाभार्थियों से चर्चा कर शिविर की उपयोगिता जानी। निरीक्षण के दौरान शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा व पार्षद राजेश शोलंकी के साथ स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे। मूल्यांकन दल द्वारा विजयनगर अजमेर शाहपुरा भीलवाड़ा व जोगणिया माता चित्तौरगढ़के साथ कुल 10 चिकित्सा शिविर स्थलों पर मूल्यांकन कार्य सम्पादित किया जा रहा है। गौरतलब है कि 4 जनवरी को रामद्वारा में स्माइल फाउंडेशन तरफ से कैंप लगेगा जो पूर्व में पहले कैंप लगे हुए हैं लाभार्थियों से विचार विमर्श सुझाव लिए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं