हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा गत दिनों जिला कारागृह में लगाये गये निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में जिन कैदियों की आंखों में कमी पाई गई थी उन्हे उपचार सामग्री व चश्मा वितरण कार्यक्रम बुधवार को वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता भाटी, थानाधिकारी विष्णु खत्री, जेल अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी, भामाशाह इन्द्र हिसारिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवक परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा चलाया जा रहा नेत्र जांच अभियान बेहद सराहनीय है। उन्होने कहा कि इस अभियान से पहले विद्यालय के विद्यार्थी और अब जेल के बंदी भी लाभान्वित हो रहे है। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा निरन्तर नेत्र जांच शिविर लगाकर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि उक्त शिविर में सभी चश्में भामाशाह इन्द्र हिसारिया के सहयोग से वितरित किये जा रहे है। इस मोके पर आरडी जुनेजा, रामलाल कांवलिया, सुरेश कुमावत, प्रवीण जैन, गोपीराम, इन्द्रजीत बराड़, दिनेश शर्मा, खुशीराम खन्ना, मनीष, सिकन्र सिंह, प्रदीप कुमार, कैलाश गोदारा, धीरज बंसल व अन्य परिषद सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।