– टाउन राजकीय चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार होने से बढ़ेगी बाजार की रौनक – खजान चंद
हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज का प्रथम बेंच का सेशन 2023 में प्रारम्भ हो जायेगा। इस कॉलेज से संबंधित चिकित्सालयों की सीपीआर तैयार होनी बाकी है। शुक्रवार को माननीय विधायक विनोद कुमार के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टाउन राजकीय चिकित्सालय बेस अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक चौधरी विनोद कुमार ने टाउन राजकीय चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक क्वात्रा को टाउन जिला चिकित्सालय एवं जंक्शन हॉस्पिटल की सीपीआर शीघ्र ही तैयार करवाने के लिए निर्देशित किया। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने जिला चिकित्सालय के टिब्बी क्लीनिक को तोडकर इस स्थान पर नई आपातकाल एवं 30 बेड का वार्ड बनाने, एमसीएच भवन के उपर 50 बेड का वार्ड बनाया जाने, पुराने चिकित्सालय में वार्डाे के उपर 70 बेड के वार्ड बनाने के निर्देश दिये।
इसी तरह हनुमानगढ टाउन हॉस्पीटल मे 150 अतिरिक्त बेड की व्प्यवस्था करने के भी नोड़ल अधिकारी को निर्देशित किया। हनुमानगढ जंक्शन में माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा मे 105 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है । इस हॉस्पिटल में एक अतिरिक्त फलोर बनाये जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में विधायक महोदय के साथ पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजानचंद, डॉ. शंकर सोनी, बंटी मिढढा आदि मौजूद रहे। हनुमानगढ मे इसी माह 7 तारीख को प्रमुख चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया आये थे जिन्होने टाउन जिला चिकित्सालय में बेड बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनावाने हेतु विभाग को निर्देशित किया था। हनुमानगढ मे केंद्र सरकार की योजना के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ था जिसमें केन्द्र सरकार का 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार का 40 प्रतिशत योगदान है।
यहा 100 एमबीबीएस सीटों के लिए मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। चिकित्सालयों के सीपीआर तैयार करने के लिए अभियंताओं की टीम अगले सप्ताह आने के लिए विधायक महोदय ने निर्देशित किया। बैठक में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजानचंद ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार निरन्तर टाउन राजकीय चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए गंभीर है परन्तु कुछ लोग दुष्प्रचार कर टाउन व जंक्शन को दो भागों के बांटने का प्रयास कर रहे है। उन्होने विधायक चौधरी विनोद कुमार को टाउन राजकीय चिकित्सालय में 150 अतिरिक्त बैड़ की व्यवस्था करवाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह टाउनवासियों के लिए किसी सौगात से कम नही है। उन्होने कहा कि टाउन के बाजार में रौनक अस्पताल से जुड़ी है। बाजार में रौनक बढ़ने से टाउनवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।