चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की आर.बी.एस. के योजना से फैज मोहम्मद को मिला नया जीवन

0
140

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा उपखण्ड क्षेत्र के 4 वर्षीय बालक फैज मोहम्मद पुत्र अकील मोहम्मद को चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की आर.बी.एस. के योजना से नया जीवन मिला ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय धाकड़ ने बताया कि आर.बी.एस. के टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दिल में छेद की बिमारी से ग्रस्त पाये जाने वाले शाहपुरा क्षेत्र के फैज मौहम्मद का आर. बी. एस. के योजना के माध्यम से निःशुल्क ऑपरेशन करवाया है।
बिमारी की जानकारी होने पर घरवालो ने निजी चिकित्सालय में दिखाया तब वहाँ पर उनसे चार लाख रूपये मांगे गए। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण घर वाले बच्चे का ईलाज नही करवा पा रहे थे। शाहपुरा शहर के वार्ड न० 22 की आ.बा. केन्द्र रेगर बस्ती में स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान आर. बी. एस. के टीम को दिखाया जहाँ टीम को दिल में छेद का पता लगने पर उसे 21 जून को सुधा हॉस्पीटल, कोटा रेफर कीया गया जहाँ बच्चे का निःशुल्क सफल ऑपरेशन हुआ।ऑपरेशन के बाद बच्चा बिलकुल स्वस्थ है। बच्चे के परिजनो ने आर.बी.एस. के टीम में कार्यरत डॉ० पूनम सेन, डॉ० दिनेश शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर मनोज पुरोहित, फार्मासिस्ट शिल्पा समदानी का आभार जताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं