इंटर कॉलेज वूशू प्रतियोगिता में मैडल विजेताओं का सम्मान

0
336

हनुमानगढ़। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज वूशू प्रतियोगिता में एस.जी.एन. खालसा (पी.जी.) महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। सोमवार को विजेता विद्यार्थियों का महाविद्यालय में अभिनंदन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलदेव कुमार ने बताया कि महाविद्यालय की एम.ए. पूर्वाद्ध की छात्रा लवप्रीत कौर ने 52किलोभार वर्ग में स्वर्ण पदक व बी. एससी तृतीय वर्ष की छात्रा गुरशरण कौर ने 56 किलोभार वर्ग में में रजत पदक प्राप्त किया एंव तालु प्रतिस्पर्धा में बी.एससी. प्रथम वर्ष की छात्रा कमलजीत कौर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक श्री मलकीत सिंह मान एवं श्री अंग्रेज सिंह भुल्लर, उपप्राचार्य डॉ. बलदेव कुमार, व्याख्यातागण डॉ. कमलेश सहारण, अमनप्रीत सिंह, श्री सचिन बसंल श्री भुपेन्द्र सिंह, श्री के. एल. यादव, श्री रवि बागड़ी आदि के द्वारा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।