मयंक प्रजापति यूनिसेफ के अभियान ‘रेस टू द नेक्स्ट मिलियन’ के शीर्ष 50 लीडरबोर्ड सूची में शामिल

0
158

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा यूनिसेफ के प्रोग्राम यू रिपोर्ट इंडिया के अंतर्गत चलाये जा रहे ‘रेस टू द नेक्स्ट मिलियन’अभियान में मयंक प्रजापति ने शीर्ष 50 लीडरबोर्ड सूची में देश में 39 वां स्थान प्राप्त कर पूरे देश में नाम रोशन किया है। मयंक यू रिपोर्टर के रूप में लोगो को विश्व और राष्ट्र स्तर पर अपनी समस्यों, समयसामयिक मुद्दों पर अपनी राय देने और अपनी कला कौशल विकसित करने जैसे विभिन्न कौशलों के लिए गांव ढाणी जाकर प्रत्येक स्तर के लोगो को जागरूक कर सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है।यूनिसेफ इंडिया की ओर से मयंक को प्रमाण पत्र ,ट्रॉफ़ी और अन्य पुरुस्कार प्रदान किये जाएंगे।मयंक प्रजापति वर्तमान में भीलवाड़ा जिले में रा उ प्रा विद्यालय मनकडी आमा में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत है।इस अवसर पर संस्था प्रधान दिनेश सेन,स्टाफ,राकेश बंशीवाल,भँवर लाल दरोगा,सुवा लाल जाट,निशा चेडवाल,पुष्पेंद्र ओझा ने बधाइयां दी। मयंक के शुरू से प्रेरणास्त्रोत रहे पिता रघुवीर प्रसाद सेवानिवृत्त अध्यापक, मां विमला देवी भाई नवीन सामाजिक कार्यो के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते है।मयंक मूलतः अलवर जिले की रैणी तहसील के निवासी है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।