मैट्रिक्स ओलम्पियाड प्रतिभा खोज परीक्षा जिले में आयोजित

0
73

हनुमानगढ़। प्रदेश में युवा प्रतिभाओं को खोजने के उद्देश्य से मैट्रिक्स ओलम्पियाड प्रतिभा खोज परीक्षा जिले में आयोजित हुई। जंक्शन होली ड्रीम कॉन्वेट स्कूल में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अलग अलग स्कूलों से 800 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा प्रभारी लोकेश लेघा ने बताया कि उक्त परीक्षा जिले में अलग अलग जगहों पर आयोजित हो रही है, जिसमें जिले भर के अलग अलग स्कूलों से 15 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में 51 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जायेगी। मैट्रिक्स कोचिंग संस्थान की ओर से आयोजित उक्त प्रतियोगिता में पांचवीं से बारहवीं के स्टूडेंट परीक्षा में हिस्सा ले रहे है। परीक्षा में चयनित प्रतिभाओं को दुनिया के बेहतरीन मोटीवेटर्स और मेंटर्स के साथ निशुल्क आवासीय ट्रेनिंग भी दी जाएगी। निदेशक आरडी जुनेजा ने बताया कि मेट्रिक्स ओलम्पियाड एक नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा है। आठ साल से संस्था परीक्षा करवा रही है। जिसमें देश में किसी भी जगह रहने वाला पांचवीं से बारहवीं का स्टूडेंट हिस्सा ले सकता हैं। इस परीक्षा में मेंटल एबिलिटी,आईक्यू,फिजिक्स,बायोलॉजी,स्पीड,मेमोरी आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।